झारखण्ड राज्य के धनबाद ज़िला के निरसा प्रखंड से हमारी श्रोता ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताती है कि घाघरा पंचायत ,ग्राम अंगुलकाटा ,टोला बोनकुली के नव प्राथमिक विद्यालय का चापानल ख़राब हो गया है। इस कारण विद्यार्थियों को पानी की समस्या हो रही है।