झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला से प्रदीप राज मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि झारखंड कोलियरी श्रमिक यूनियन के सचिव उमेश गोस्वामी के नेतृत्व में सदस्यों ने 2 जुलाई को यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्य के पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो से उनके आवास पर मुलाकात की. उमेश गोस्वामी ने उन्हें ईसीएल मुगमा क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया. ज्ञापन में कहा है कि पूरे मुगमा क्षेत्र में लूट व भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रबंधन के तानाशाही रवैए से मजदूर परेशान हैं. यूनियन के ध्यान दिलाने पर भी प्रबंधन ने कोई कदम नहीं उठाया. इस पर जलेश्वर महतो ने कहा कि यूनियन भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन छेड़ेगी.विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो के लिंक पर क्लिक करें।