ग्रामीणों के समस्या का हुआ समाधान,गड़बड़ी कर रहे जन वितरण प्रणाली के संचालक समूह को जून माह का नहीं मिला राशन।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।  नमस्कार तोपचांची प्रखंड से धनबाद मोबाइल मीडिया रिपोर्टर रविंद्र महतो जी हां साथियों मोबाइल मीडिया द्वारा चलाए जा रहे हैं खबर का जबरदस्त असर देखने को मिला है। *जन वितरण प्रणाली में मुफ्त राशन के बदले लिए जा रहे पैसे* "शीर्षक से 16 मई 2023 को इस खबर को प्रसारित किया। खबर को चलाने से पूर्व तोपचांची प्रखंड के खेसमी पंचायत के डीलरों का तूती बोलता था ।वह लाभुकों से फ्री अनाज के बदले पैसे ले रहे थे, शिकायत करने वाले लाभुकों को नाम काट देने की धमकी देते थे। मोबाइल मीडिया में यह खबर चलाया गया और इस खबर को मैंने खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अजीत सिंह, धनबाद डीसी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी तोपचांची ,खेसमी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजीत मंडल,प्रखंड प्रमुख आनंद महतो,उप प्रमुख हेमलाल महतो को फॉरवर्ड किया जिसका असर देखने को मिला। न्यूज़ प्रसारित किए जाने के दो दिन बाद ही पदाधिकारी स्वयं जांच के लिए पहुंचे और कार्डधारियों से मिले।जांच के दौरान पूरे पंचायत में केवल झांसी की रानी स्वयं सहायता समूह की सबसे अधिक शिकायतें मिली। इस पर पदाधिकारी के द्वारा उन्हें धनबाद खाद्य आपूर्ति विभाग के पास सात दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया ।झांसी की रानी समूह को जून माह का राशन आवंटित नहीं किया गया। उसके बदले में गांव के ही दूसरे जन वितरण प्रणाली संचालक प्रदीप मंडल को दिया गया ।इस खबर से पूरे पंचायत के डीलरों में खलबली मच गई और जो पैसे लेते थे वे जून माह का राशन निशुल्क बांट रहे हैं, साथ ही जो 1 किलो राशन डीलरों के द्वारा काटा जाता था वो भी अब नहीं काट रहे।कार्डधारियों को जब मुफ्त राशन मिला और पूरा राशन मिला तो वे धनबाद मोबाइल मीडिया को धन्यवाद दिये। धन्यवाद