गिरिडीह : सदियों से वन भूमि पर रहने वाले आदिवासियों सहित अन्य7 गरीबों को वन विभाग परेशान करना बंद करे। गरीबो-आदिवासियों पर अगर मनमानी नहीं रुकी तो भाकपा माले बेंगाबाद रेंज ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य होगी। उस बातें माले के राज्य कमिटी सदस्य सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के छोटकी कुम्हरिया गांव में आयोजित एक बैठक के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कही।
