झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से जे एम् रंगीला ने जानकारी दी कि अनाज़ वितरण में गड़बड़ी मामले को लेकर ग्राम स्वराज अभियान को लेकर प्रखंड कार्यालय में धरना देने का असर आज देखने को मिला। रिमकनाली पंचायत के माझी टोला,विस्थापित टोला,गोमो रोड टोला के ग्रामीणों में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति से पीडीएस संचालक विनोद कुमार साव के खिलाफ शिकायत दर्ज किया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।
