-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात में कच्छ के गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरुनानक देव जी के गुरु पर्व समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा - देश का लक्ष्य नये समर्थ भारत का पुनरोदय। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज आकाशवाणी से मन की बात कार्यक्रम में लोगों से अपने विचार साझा करेंगे। -राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण अभियान में 141 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए। स्‍वस्‍थ होने की दर 98 दशमलव चार प्रतिशत हुई। -केन्द्र ने कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि वाले दस राज्यों में केंद्रीय दल तैनात किए। -असम सरकार कोरोना नियंत्रण के लिए आज से रात का कर्फ्यू लागू करेगी। -उत्तर प्रदेश सरकार ने एक करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण शुरू किया। -जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां जिलों में पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकी मारे गए।