झारखण्ड राज्य के गिरिडीह ज़िला से महेंद्र प्रसाद ,धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि राजगंज के एनएच-2 में बन रहे बाइपास जो बागदहा के साथ बीस गाँवों को जोड़ने वाली की मुख्य पथ होकर गुज़र रही है। यह निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रही है। इसकी वजह से ग्रामीण पथ दलदल में तब्दील हो गया है।
