गिरिडीह ज़िला के बेंगाबाद प्रखंड के लक्षमण कुमार ने धनबाद मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि वो राशन कार्ड के लाभुक है। लेकिन बीते कई बार से उनको राशन नहीं मिल रहा है। इस बाबत उन्होंने अपनी शिकायत भी दर्ज कराइ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका शिकायत नंबर 165059 है।