आबंटित दुकान में अवैध रूप से शौचालय निर्माण को लेकर आमरण अनशन बगोदर पडाव परिसर में आबंटित दुकान न एन 85 में अवैध रूप से शौचालय निर्माण के विरोध मे मोटरसाइकिल मरम्मति दुकानदार डालेशवर महतो सह परिवार के साथ शनिवार से अमरण अनशन पर बैठ गये है।डालेशवर ने बताया कि जिला परिषद गिरिडीह के द्वारा बगोदर बस पड़ाव में मेरे नाम से दुकान संख्या 85 को आवाटित किया गया है।जिसका पुस्तक संख्या 73 क्रमांक 7264 है। वही इसके एवज में 27 हज़ार पांच सौ रूपये दिसंबर  2018 में जिला परिसद कोष में जमा भी किये है। इसके बाद भी बगोदर बीड़ीओ व मोटर कामगार युनियन के द्वारा मेरे दुकान में शौचालय निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। जबकि मेरे आलवे अन्य लोगो का भी शौचालय में दुकान आबंटित किया गया था। वही इसे लेकर मेरे समाने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। कहा कि जब तक आबंटित दुकान नही मिल जाता तबतक अमरण अनशन जारी रहेगा