झारखण्ड राज्य के धनबाद जिला के बाघमारा प्रखंड से बीरबल महतो मोबाइल वाणी को बताया कि बाघमारा प्रखंड अन्तर्गत छत्रुटांड़ पंचायत में कुकुरडूबा तालाब का घाट निर्माण अधुरा छूट गया था। इस सन्देश को 17/7/2018 को धनबाद क्लब में प्रसारित किया गया।इस खबर के प्रसारित होने के 24 घण्टे के बाद ही घाट निर्माण कार्य शुरू हो गया है।