झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद के प्रखंड बाघमारा से मदन लाल चौहान जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि बाघमारा प्रखंड अपने अच्छे या बुरे कामो के लिए चर्चित रहा है।प्रखंड मुख्यालय बाघमारा के अंतर्गत ज़्यादातर गावं या पंचायत बीसीसीएल के अधीनस्थ पाए जाते है।यहाँ पर कोई भी विकास का कार्य सम्पादित करने से पहले बीसीसीएल से एनओसी प्रमाण पत्र लेना पड़ता है।प्राप्त सूत्रों के अनुसार बताया जाता है कि प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत प्रधान मंत्री आवास कुछ लाभुकों को दिए गए है।लेकिन लाभुक फर्जी तरीके से बीसीसीएल के जमीन को हथियाने के ख्याल से मंदरा पंचायत के अंतर्गत प्रधान मंत्री आवास योजना बीसीसीएल के जमीन पर ही बनाना शुरू कर दिए है।इस बात की जानकारी आला अधिकारियों को दिया जा चूका है फिर भी उनकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।अगर इस कार्य पर रोक लगायी गयी तो पदाधिकारियों के सुविधा शुल्क में कटौती हो जाएगी। फर्जी खाता प्लॉट संख्या देकर धड़ल्ले से आवास बनाये जा रहे है।इसकी सुचना झारखण्ड राज्य सहित केंद्र सरकार के पीएमओ दिल्ली को दे दी गयी है।
