जिला धनबाद प्रखंड बाघमारा से मदन लाल चौहाण मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की कैशलेश भारत हो रहा है या सिर्फ यह घोषणा तक सीमित रह गया है. केंद्र सरकार पुरे भारत को कैशलेश करने का सपना देख रहा है,यह सपना देखना चाहिए क्योंकि नोटबंदी से पुरे भारत में खलबली मच गयी थी।अमीर-गरीब सारे परेशान थे ,दिहाड़ी मजदूरी करने वाले व किसान भाई अपने सारे काम काज छोड़कर सारा दिन बैंको की लंबी कतारों में लगे रहते थे।इसके बावजूद भी किसानों और गरीबो ने केंद्र सरकार की घोषणा का समर्थन किया और कहा की है कैशलेश को बढावा देना चाहिए।पर आज पुरे झारखण्ड राज्य में केंद्र सरकार की कैशलेश योजना की धज्जियां उड़ायी जा रही है।धनबाद जिले के कई पेट्रोल पंप है जहां स्वैप मशीन नहीं रखा गया।झारखण्ड के इस कोरा सच का उजागर इस तरह से हुआ की जब मदन लाल चौहाण जी अपने नजदीकी पेट्रोलपंप बाघमारा प्रखंड के हरना स्थित बडापाण्डेयडीह में एटीएम कार्ड से पेट्रोल लेने गए तो वहां पर पेट्रोलपंप में कार्यरत कर्मचारी ने एटीएम कार्ड देखते ही पेट्रोल देने से मना कर दिया।इससे कही यह साबित तो नहीं होता की सरकारी घोषणाएं अखबार के पन्नो और टीवी चैनलों तक ही सिमट कर रह जाएगी या कैशलेश भारत का निर्माण होगा।