धनबाद जिले के कतरास प्रखंड से पूनम कुमारी जी झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही हैं कि युवाओ में बढ़ते नशे का लत घातक बीमारी का रूप लेता जा रहा है। पहले लोग शराब पीने के लिए उत्सव या किसी पार्टी के आयोजन का इंतज़ार किया करते थे। लेकिन अब नशे की लत इतनी बढ़ गयी है कि अब हर दिन बिना किसी पार्टी के ही लोग शराब पी रहे है। कई जगहों में यह भी देखने को मिलता है की भोजन के साथ-साथ लोगो के लिए शराब भी अति-आवश्यक हो गया है।सरकार की और से शहर में, नगर एवं पंचायत में ,ग्रामीण स्तर पर शराब के पोस्टर -बैनर एवं सरकारी शराब दुकान भी मुहैया करायी गई है जिससे युवाओ में शराब की लत दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। युवाओ में बढ़ती नशे की लत को कम करने के लिए शराब से होने वाली क्षति के बारे में जानकारी के साथ-साथ पोस्टर -बैनर भी लगानी चाहिए। जिससे युवाओ में फैलते नशे को रोका जा सके।