रामगढ से साजिया मोबाईल वाणी के माधयम से जानकारी दे रही हैं कि उन के इलाके में भारी बारिश और भूकंप होने की सम्भावना है।अतः सभी जनता को सचेत एवं जागरूक रहने की जरुरत है। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस करें ,बिना देर किये अपने घर से बहार निकल जाएं और खुले आसमान क निचे खड़े हो जायें। भूकंप के झटको से मकान गिरने की सम्भावना होती है ,जिसके चपेट में आने से जान भी जा सकती है।सावधानी और सूझ -बुझ रखें जिससे ख़राब मौसम में कम से कम नुकसान हो और जान-माल भी सुरक्षित रहें