रामगढ़ जिले के महानपुर गांव में भूकंप के झटके पाए गए और हमें यह भी खबरे मिली हैं,की भोपाल में चालीस लोग भूकंप के शिकार हुए और तीस लोग मारे गए ख़बरों के अनुसार माना जा रहा है की अभी करीब एक महीने तक भूकंप होने की संभावना रह सकती है इसलिए लोगो को मकान न बनाने की राय दी जा रही है जिससे की उनके नुक्सान होने से वो बच सके एक महीने के बाद वो अपने नए मकान की तैयारी कर सकते है धन्यवाद्