प्रखंड चंदनक्यारी जिला बोकारो से मुख्तार अंसारी जी कहते है की चंदनक्यारी में नेवडा द्वारा सोलर पावर प्लांट लगया जायेगा। इसके लिए कंपनी चन्दनक्यारी के अंचल अधिकारी से एक हज़ार वर्ग मीटर जमीन उपलब्ध करने की मांग की है। अंचल अधिकारी द्वारा चंदनक्यारी हाई स्कूल के समक्ष साढ़े आठ डिसमिल सरकारी जमींन कंपनी को उपलब्ध कर दी गई है। सोलर प्लांट स्थापित होने से क्षेत्र को बिजली की समस्या से जूझना नहीं पड़ेगा।