आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका चयन को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय पेटरवार की ओर से एक ग्राम सभा का आयोजन पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चरगी पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय दांदु बांध में  किया गया. ग्राम सभा की अध्यक्षता पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू ने की. इस ग्राम सभा में सहायिका चयन के लिए कुल चार महिला उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था. जिनमें लक्ष्मी कुमारी, फूलकुमारी, प्रियंका कुमारी और सुरजी देवी के नाम शामिल हैं. ग्राम सभा में सर्वसम्मति से उच्च योग्यता धारी प्रियंका कुमारी का चयन सहायिका के रूप में किया गया. इस मौके पर पंचायत की मुखिया रानी कुमारी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चंदा रानी, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक बालेश्वर हेम्ब्रम, राधेश्याम राम सहित काफी संख्या ग्रामीण महिला -पुरुष उपस्थित थे.