कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के प्रांगण में अपने एएकेएम (आजीविका कृषि मित्र) और ग्रामीणों के साथ एपीसी (कृषि उत्पादन क्लस्टर) विधि से खेती बारी का एक प्रशिक्षण सत्र शुक्रवार को आयोजित किया गया. इसमें समय, फसल चयन, बाजार की जानकारी और पहुंच, तकनीकी विवरण, उत्पाद संग्रहण और मूल्य नियंत्रण आदि के महत्व पर चर्चा की गई. तरबूज के उत्पादन के तरीके (पिओपी) पर विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें फसल से प्राप्त आय, बाजार में इसके आगमन का समय, कीट नियंत्रण उपाय आदि पर प्रकाश डाला गया. सत्र का समापन 10 गांवों में एपीसी मोड में तरबूज की फसल की योजना बनाने के साथ हुआ. इसके साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र की मदद से 50 पैकेट तरबूज बीज़ का वितरण किया गया. उक्त प्रशिक्षण में कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार तथा प्रदान संस्था से नंदलाल, राजू, सुदेश और चंद्रभूषण आदि ने कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया.