भारत माला परियोजना के तहत निर्माण किये जा रहे फोरलेन पथ के कारण पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उत्तासारा पंचायत के टकाहा एवं लुकईया गाँव में जल जमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है. जल जमाव से धान के बिछड़े सहित अन्य फसलों की भारी क्षति हुई है अब इस वर्ष धान व अन्य फसल की खेती भी नहीं हो पायेगी. जिसकी क्षति पूर्ति या मुआवजा के लिए ग्रामीणों ने एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन बोकारो उपायुक्त लिखा है इसके अलावे एनएचएआई तथा पेटरवार के अंचल अधिकारी को भी प्रतिलिपि लिखा गया है. ग्रामीण किसानों ने मांग की है कि किसानों की उपस्थिति में नुकसान का आकलन कर यथा शीघ्र मुआवजा दिया जाय. मुआवजा मिलने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य को किया जाय. प्रभावित किसानों में हुबलाल मुंडा, दिनेश कुमार वर्मा, मोहन महतो, विश्व नाथ महतो, गोबर्धन महतो, कुलदीप महतो, निरंजन मुंडा, धीरेन्द्र महतो, हीरालाल महतो, प्रफुल्ल कुमार महतो, उमेश प्रसाद महतो सहित अन्य किसानों का नाम शामिल है.