अरजुवा पंचायत के आमटांड निवासी राजनंदनी कुमारी हत्या कांड के मामले पर कार्रवाई को ले कर ग्राम सभा मंच पेटरवार की ओर से शनिवार को एक जुलुस निकाला गया. जुलूस तेनुचौक होते हुए प्लस टू हाई स्कूल के मैदान में पहुंची. जहाँ पर ग्राम सभा मंच के अध्यक्ष सूरज करमाली की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें निर्णय लिया गया कि पेटरवार थाना में राजु कुमार मुण्डा नये थाना प्रभारी ने पद भार ग्रहण किया है ये राज नन्दनी कुमारी की निर्मम हत्या-बलत्कार मामला से पुरा अवगत नही हैं मामले की कार्रवाई के लिए नये थाना प्रभारी को 20 दिनों का समय दिया गया और सांकेतिक धरना -प्रदर्शन आगामी 28 जुलाई को करने का निर्णय लिया गया. ग्राम सभा के प्रतिनिधि मंडल द्वारा इस मामले से संबंधित एक स्मारपत्र थाना प्रभारी को सौंपा गया. मौके पर जिप सदस्य माला कुमारी, निर्मला देवी, मनसा मरांडी, आशा हांसदा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष शामिल थे.