झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से जे.एम्.रंगीला ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि गिरिडीह लोकसभा इण्डिया गठबंधन के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने गोमिया प्रखंड के विभिन्न आदिवासी इलाकों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान पतकी, रांगामाटी सुअरमारवा , मिर्जापुर, कोडरमा, गागा ,अरजुआ,खैरा जारा,हीरू बॉम्बे, परसा बेड़ा,धमना, मरू दारू, बरद बेचुआ, कुश माजरा, ओसाम, काटम कुली एवं जाराडीह का दौरा किया।साथ ही जगह-जगह नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।