झारखंड राज्य के बोकारो जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जे एम रंगीला ने हरखालाल महतो से बातचीत की जिसमें उन्होंने जानकारी दी की माता - पिता बच्चे को खाना खिलाकर और पढ़ना - लिखना सिखाकर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करते हैं ।छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं लेकिन पेपर लीक हो जाता है। जे . एस . एस . एस . सी . , जो समिति है , पहला दोषी है। दूसरा , जो झारखंड सरकार में बैठे हैं , जो कैबिनेट में हैं , वे दोषी हैं , तभी झारखंड में इतना बड़ा लीक हुआ है। लेकिन भविष्य के साथ खेलना सही नहीं है । जब परीक्षा का समय आए , तो पेपर लीक हो जाता है । पता नहीं कहाँ और किसके साथ सेटिंग है । विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।