राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार - रामगढ़ पथ पर थाना क्षेत्र के चरगी घाटी के पास बुधवार की देर संध्या पौने सात बजे कार और ट्रेक्टर के बीच हुई टक्कर में कार पर सवार पांच लोग घायल हो गए.जिनमें दो व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. पुलिस वाहन से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार कर गंभीररूप से घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है. कार और ट्रेक्टर के बीच हुई टक्कर में जो लोग घायल हुए है उनमें दिलीप कुमार दत्ता 55 वर्ष, कार चालक बबलू पाल 38 वर्ष, देवदास पाल  50 वर्ष, नंदू कांदू 50 वर्ष और तारापद धर 55 वर्ष सभी पुराना बाजार चास के निवासी बताए जाते हैं. बताया जाता है कि इस घटना में घायल सभी लोग पतरातु से पिकनिक मनाकर वापस अपने घर लौटने के क्रम में  चरगी घाटी के पास एक ट्रेक्टर के साथ जोरदार टक्कर हो गई. इनमे से कार का चालक बबलू पाल और दिलीप दत्ता को सर में गंभीर चोट लगने के साथ पैर और हाथ फ्रेक्चर कर गया है जिन्हे रेफर किया गया जबकि अन्य को मामूली चोट लगी है.