पेटरवार प्रखंड अंतर्गत उलगड्डा पंचायत के ग्राम चिपुदाग में धनेश्वर कमार के खलिहान में रखे धान व पुंवाल पर आग लग जाने के कारण हजारों की सम्पति जल कर राख हो गया. यह घटना रविवार के अपराह्न चार बजे की है. चिपुदाग निवासी धनेश्वर कमार ने बताया कि एक बचा जलता हुआ लकड़ी का टुकड़ा पुंवाल पर फेंक दिया जिससे खलिहान में आग लग गयी. ग्रामीणों की ओर से आग बुताने का प्रयास किया गया तब तक खलिहान में रखा धान और पुआल जल कर राख हो गया ,    बता दें कि धनेश्वर कमार एक निर्धन व टीवी के बीमारी से ग्रसित है और उनकी बेटी आजीविका के लिए बैंगलोर गई हुई है.