एन एच संख्या 23 पेटरवार-बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के उतासारा पंचायत स्थित रेड चिल्ली होटल के निकट साइकिल और बाइक सवार के बीच हुई टक्कर में दो लोग घायल हो गए.  घटना की सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी विनय कुमार ने दोनों घायलों को अपनी वाहन पर बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में इलाज के लिए भर्ती कराया. जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शालिनी कुमारी ने प्राथमिक उपचार करते हुए गंभीररूप से घायल बाइक चालक विक्रम नायक को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया. जबकि साइकिल चालक भीम मुंडा को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. बताया जाता है कि प्रखंड के उतासारा गांव निवासी सह जनवितरण दुकानदार विक्रम नायक (48 वर्ष) अपनी बाइक में सवार होकर पेटरवार से अपने घर जा रहे थे इसी बीच लुकैया गांव निवासी भीम मुंडा (45 वर्ष) साइकिल पर सवार होकर रोंग साइड से चलते हुए पेटरवार बाजार आ रहे थे जिसके कारण बाइक सवार और साइकिल सवार के बीच टक्कर हो गई और दोनों घायल हो गए. इस घटना में दोनों के सर पर चोट लगी है. अस्पताल पहुंचकर दारिद पंचायत के मुखिया गोपाल मुंडा ने घायलों का हाल चाल जाना.