पेटरवार के अलग-अलग दो स्थानों पर गुरुवार की रात में हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गयी.  एन एच संख्या 23 बोकारो -रामगढ़ पथ पर पेटरवार में गुरुवार की रात सात बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में घायल बाइक सवार युवक पोरदाग निवासी सोनू कुमार 22 वर्ष की मौत गयी.