पेटरवार. कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत के बरईकलां ग्राम निवासी सह वनवासी कल्याण केंद्र के वैध चंडीचरण महतो की पत्नी राजुबाला देवी 70 वर्ष की मौत सर्प दंस से इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या पांच बजे रिम्स रांची में हो गयी. आज बुधवार को जैसे ही मृतका का शव बरईकला गाँव पहुंचा वैसे ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. बताया जाता है कि राजुबाला देवी गत रविवार को करकट्टा खुर्द के ब्राह्मणडीह टोला के निकट दूसरे की खेत में धान खा रही दूसरे की बकरी को हटाने गयी तो अचानक उनके पैर में भारत का सबसे बड़ा ख़तरनाक सियार चंदा (रसेल्स वाइपर )सांप ने काट दिया. जिसमें काफी रक्त स्राव होने लगा और घायल हो गयी.  आनन फानन उसे गोमिया स्थित आइडियर अस्पताल ले जाया गया. जहाँ पर प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये रिम्स रांची रेफर कर दिया गया. रिम्स में इलाज के दौरान मंगलवार की संध्या पांच बजे उनकी मौत हो गयी. मौत की खबर पा कर गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो बुधवार की संध्या में मृतका का घर पहुँच कर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया. बुधवार की संध्या स्थानीय बांकीगड्डा शमसान घाट पर मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया