पेटरवार निवासी राज किशोर दास एवं प्रोमिला दास की बेटी दीपिका ने विद्या वचस्पति (पीएचडी)की उपाधि हासिल कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (भारतीय खनि विद्यापीठ) धनबाद में महामहिम उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी की अध्यक्षता में आहूत 46वें दीक्षांत समारोह में दीपिका दास को विद्या वाचस्पति (पीएचडी ) की उपाधि उनके शोध प्रबंध पर प्रदान किया गया.