कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकला ग्राम निवासी सह बोकारो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैधमारा के शिक्षक सुमन कुमार महतो की माता वसंती देवी 72 वर्ष की आसामयिक मौत रविवार की रात्रि दो बजे हृदय गति रुक जाने के कारण हो गयी. दिवंगत वसंती देवी सेवानिवृत बीएसएल कर्मी स्व बद्रीनारायण महतो की पत्नी थी.