पेटरवार. पेटरवार-तेनु मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के ओबरा ग्राम के निकट सोमवार को अपराह्न साढ़े तीन बजे एक बाइक की टक्कर से ओबरा ग्राम निवासी स्व. बलु महतो का पुत्र शकुंद महतो (55 वर्ष ) की मौत हो गयी. जबकि बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए. बताया जाता है कि पेटरवार प्रखंड अंतर्गत पतकी पंचायत के रंगामाटी ग्राम निवासी स्व. मुटर गंझु का पुत्र रुद्रनाथ भोगता (25 वर्ष )और मंटू गंझु के पुत्र रामचंद्र भोगता (40 वर्ष) दोनों चाचा -भतीजा एक बाइक में सवार हो कर पेटरवार से अपना घर रंगामाटी जा रहे थे कि ओबरा गांव के निकट पैदल सड़क पार कर रहे शकुंद महतो क़ो जोरदार टक्कर मार दिया. जिससे गिर कर तीनों व्यक्ति घायल हो गए. शकुंद महतो क़ो ग्रामीणों ने बाइक पर बैठा कर आनन- फानन  इलाज के लिए पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने जाँच कर मृत घोषित कर दिया. जबकि बाइक सवार दोनों व्यक्तियों क़ो पीसीआर वेन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. बाइक सवार रुद्रनाथ को माथा में गंभीर चोटे लगी. जिसे चिकित्सा प्रभारी ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया. जबकि रामचंद्र को मामूली चोट लगी है. मृतक के परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. पेटरवार पुलिस पहुंच कर मृतक को पोस्ट मार्टम के लिए तेनुघाट भेज दिया.