पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के भेलवाटांड निवासी सह जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रमेश घांसी (54 वर्ष) का आसामयिक निधन गुरुवार को निवास स्थान पर हो गया. वे लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे. निधन की खबर पाकर जिप सदस्य प्रहलाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो मृतक के घर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतक का अंतिम संस्कार चरगी स्थित श्मशान घाट पर गुरुवार को कर दिया गया.
