पेटरवार के लेपो ग्राम निवासी नरेश महतो 52 वर्ष का शव बुधवार की रात्रि सवा बारह बजे गाँव पहुंचने पर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. मृतक की पत्नी, माता, तीनों पुत्र सहित अन्य परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो गया. ज्ञात हो कि पेटरवार प्रखंड के कोह पंचायत अंतर्गत लेपो गांव निवासी स्व परणू महतो के पुत्र नरेश महतो (52 वर्ष) की मौत गत 11 सितंबर को इलाज के दौरान महाराष्ट्र स्टेट के थाने जिला अंतर्गत भिवंडी में हो गयी थी. इसके पूर्व वह गत 10 सितंबर को काम करने के दौरान गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया था. इधर गोमिया विधायक घटना की जानकारी पाकर बुधवार की रात्रि करीब दो बजे मृतक के लेपो स्थित घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया और संवेदक के साथ वार्ता कर बतौर मुआवजा 8 लाख रुपये मृतक की विधवा को भुगतान करने की बात तय किया गया. इसके अतिरिक्त श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी से बात कर सरकारी सहायता डेढ़ लाख रूपये दिलाने का भरोसा दिलाया. इस मौके पर जिला परिषद् सदस्य प्रहलाद महतो, कोह पंचायत के मुखिया राजेन्द्र रजवार, सदमा मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे. गुरुवार को दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद महतो दुःख संतप्त परिजनों से मुलाक़ात कर ढाढ़स बंधाया तथा सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया.
