भारतीय स्टेट बैंक तेनुघाट शाखा में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत पेटरवार के सदमाकला पंचायत के पोरदाग गांव निवासी रामजीत किस्कू (36 वर्ष) की मौत इलाज के दौरान रिम्स रांची में रविवार को हो गयी. वह विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहा था. गृह रक्षावाहिनी कर्मी रामजीत किस्कू का शव सोमवार को जैसे ही पोरदाग स्थित पैतृक गांव पहुंचा वैसे ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. गाँव में मातम छा गया. मृतक घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. मृतक की पत्नी, दो बच्चे, वृद्धा मां और भाई हैं. इसके आसामयिक मौत के बाद इसके परिवार के  समक्ष जीवन यापन की समस्या उत्पन्न हो गयी है.  घटना की जानकारी पाकर जिप सदस्य प्रह्लाद महतो, मुखिया प्रतिनिधि लालदेव महतो, पंसस प्रतिनिधि निरंजन महतो मृतक के घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की तथा शोक संतप्त परिजनों को ढाढ़स बंधाया.