झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के कसमार प्रखंड से सुदाम कुमार सेन ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि दस साल पहले मौसम बहुत अच्छा था ,बारिश समय पर होता था जिससे खेती बाड़ी अच्छे से होती थी। लेकिन अब बारिश बेसमय आता है। जिससे फसलों को सही समय पर पानी नहीं मिलने से वो बर्बाद हो जाता है। अभी जिस तरह से अंधाधुन्द जंगलों की कटाई हो रही ,बड़ी बड़ी इमारतों का निर्माण हो रहा है ,इससे आने वाला युग ख़तरे में है। इसीलिए अभी से जनसँख्या पर नियंत्रण करना ज़रूरी है।