झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला से बलेवश्वर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चंद्रपुरा क्षेत्र के बेलियाटांड़ मेंआयोजित पांच दिवसीय श्रीश्री 108 मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर शनिवार को गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष गेरूआ वस्त्र धारण कर शामिल हुए। कलश यात्रा मंदिर प्रांगण से शुरु हो कर बेलियाटांड़ , नरवा , होते हुए कमलडीह नदी तट पहुंची। वहां आचार्य द्वारा पूजा अर्चना के तत्पश्चात जल भरण करवाया गया। जल भरण के पश्चात कलश यात्रा वापस मंदिर के लिए निकली। खबर को पूरा सुनने के लिए ऑडियो लिंक पर क्लिक करें
