एकल अभियान बोकारो अंचल के नावाडीह तथा फुसरो संघ के आचार्यों का एकदिवसीय मासिक अभ्यास वर्ग शांतिवन भलमाड़ा में सोमवार को संपन्न हुआ। बैठक का शुभारम्भ ओमकार तथा गायत्री मन्त्र के साथ की गई।बैठक में उपस्थित संघ प्रमुख बालेष्वर प्रसाद महतो ने पंचमुखी शिक्षा के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी
