कसमार प्रखण्ड के मुड़हुलशुध्दि पंचायत अंतर्गत सेवाती घाटी के तट पर आज से तीन दिवसीय भव्य सेवाती मेला का आयोजन हुआ है। मकरसंक्रांति के अवसर पर प्रतिवर्ष यहाँ टुसु मेला का आयोजन होता है। झारखण्ड बंगाल की सीमा पर स्थित सेवाती घाटी पर्यटन के नज़र पर काफी रमणीक सुहाना और शानदार स्थल है।