झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के पेटरवार प्रखंड से श्वेता कुमारी ,बोकारो मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि उन्होंने अपनी सहेली से पुराने कपड़ों को उपयोग में लाना सीखी है। जैसे पुराने कपड़ों से दरी बनाना सीखा। पुराने दुपट्टे को रंग कलाकारी कर के नया रूप दी। घरों में भी रंग का प्रयोग कर के नया नया वस्तु बनाई। दिवार में रंग का इस्तेमाल कर भगवन का चित्र भी बनाया