भारती कुमारी ने बताया वह हुनरबाज़ कार्यक्रम के सभी एपिसोड्स सुने है। इस कार्यक्रम से उन्होंने अपने हुनर को पहचाना। वह पहले सिलाई सेंटर खोलना चाहती थी किन्तु घर की स्थिति अच्छी नहीं होने से वह नहीं खोल पायी।हुनरबाज़ कार्यक्रम से प्रेरित होकर उन्होंने अब सिलाई सेंटर खोला साथ में कुछ बच्चो को सिलाई भी सीखा रही है