झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो के प्रखंड पेटवार से श्वेता कुमारी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनहोंने हुनरबाज़ के सभी एपिसोड्स सुने इस कार्यक्रम से बहुत कुछ सिखने को मिला। उन्हें खेती करने का बहुत शौक था किन्तु उन्हें लगता था लोग क्या कहेंगे। फिर उन्होंने हुनरबाज़ कार्यक्रम सुना और जागरूक हुई और खेती करने लगी। इस कार्यक्रम से फेरबदल के बारे में सीखा ,फ्रिज की जगह मटके का उपयोग कर सकते है यह सीखा,व्यापार को आगे बढ़ाना सीखा