झारखण्ड राज्य के बोकारो से मुंद्रिका कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला से बात कर रहीं हैं। ये महिला गायत्री देवी ग्राम नगजुआ से कह रहीं हैं कि, ये अपने भइया लोगों से प्रेरणा ली हैं की बुज़ुर्ग लोगों की यदि पेंशन आदि में कोई समस्या आती है तो, उनकी मदद करनी चाहिए। तथा जो असहाय लोग हैं उनको ये पेंशन की फार्म भरने में मदद करती हैं। इसके अलावा इन्होने लोगों से बात कर के उनके सपनों के बारे में जान्ने की कोशिश की है, तथा इनका कहना है की लोगों गरीब परिवार के बच्चों के अनुसार वे आगे पढ़ लिख कर नौकरी करना चाहते हैं और अपने परिवार को आगे ले कर जाना चाहते हैं.