असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की रहेगी कडी निगाह प्रतिनिधि, पेटरवार पेटरवार.  मुहर्रम त्यौहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को ले कर पेटरवार थाना के सभागार में शांति समिति की एक बैठक बुधवार को की गयी. बैठक में बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया ने कहा आपसी भाईचारा के साथ शांति पूर्ण वातावरण में त्यौहार मनावें. जरीडीह अंचल के पुलिस निरीक्षक जय गोबिंद गुप्ता एवं थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस प्रशासन की कडी निगाह रहेगी. कहा कि किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. बैठक में मुहर्रम लाइसेंस धारियों से कहा गया कि अपने वोलेंटियर को बेज उपलब्ध करावें. लाइसेंसधारी के अलावे बिना लाइसेंस धारी कमिटी की ओर से जिस स्थान पर वर्षो से ताजिये का जुलूस निकाला जा रहा है वैसे लोग एक आवेदन लिखकर थाना को दें अन्यथा क्षेत्र भ्रमण के दौरान जुलूस निकालते पाये गए तो कार्रवाई तय है. जुलूस में डीजे का प्रयोग निषेध है.  बैठक में मुहर्रम त्यौहार शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानाने का निर्णय लिया गया.  मौके पर शांति समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, सांसद प्रतिनिधि पंकज कुमार सिन्हा, बेरमो विधायक प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद, मुखिया देवेंद्र प्रसाद नायक, रानी कुमारी मुर्मू, सावित्री देवी, प्रमिला देवी, राजेन्द्र रजवार, कल्पना देवी, चितमनी देवी, पूर्व मुखिया अजय कुमार सिंह, मुमताज अंसारी, तनवीर आलम, मनोहर मुर्मू, हारून रसीद, मनीषा कुमारी, शमीम अंसारी, गुलाम शामदनी, मो. कलीम, समसुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी, मो. एकराम, कयूम अंसारी, बाजित अंसारी सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे.