झारखण्ड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड के देहयारी ग्राम से निर्मल महतो, मोबाइल वाणी के माध्यम से एक बुज़ुर्ग मूरत गोप से बात कर रहें हैं, मूरत का कहना है कि इनकी आयु साठ वर्ष से अधिक है लेकिन इन्हें अभी तक वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। इन्होने पंचायत के आम सभा में मुखिया को आवेदन भी दिया था जिस पर मुखिया का कहना था की इनका नाम नंबर में लगा दिया गया है। इनका कहना है कि इस घटना को भी दो साल से ऊपर का समय हो चूका है,इन्हें पेंशन नहीं मिलने के कारण काफी समस्या हो रही है .
