झारखंड राज्य के बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड से बालेशर महतो जानकारी देते हैं की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के हुए मतदान की मतगणना हुई। इस मतगणना में कई चौंकाने वाले रिजल्ट सामने आये हैं। कई क्षेत्रों मर नए तो कुछ में पुर्व मुखिया ही वर्त्तमान में भी इस पद के लिए चयनित हुए हैं
