झारखंड राज्य, बोकारो ज़िला, कसमार प्रखंड, दांतु पंचायत से ांांअणडिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से एक व्यक्ति सरोज कुमार महतो से बात कर रहीं हैं पानी के सम्बन्ध में, सरोज का कहना है की गर्ववती महिलाओं या बच्चों को पानी छान कर देते हैं। साथ ही पानी को साफ़ करने के लिए फ़िल्टर करते हैं, छानते हैं या उबालते हैं. तथा इनका कहना है की ये अपने घर में हैंड पम्प और कुवां का पानी लाते हैं और इन्हें आशा वर्कर या एनएम की तरफ से साफ़ पानी के सम्बन्ध में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी जाती है.