झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के चंद्रपुरा प्रखंड के तारणी से जे एम् रंगीला ने रविंदर गिरी से साक्षात्कार लिया जिसमें उन्होंने जानकारी दी कि कोयलांचल क्षेत्र होने से इस इलाके में पानी काफ़ी दूषित है। पाइप लाइन तो बिछा हुआ है पर बस वो शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। और कोई सुविधा इस इलाके में नहीं है। वो पीने का पानी की सफ़ाई पुरानी पद्धति के माध्यम से करते हैं। पानी को कुआँ से निकाल कर छान कर पीते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।