झारखंड राज्य के धनबाद जिला के तोपचाँची प्रखंड के जीतपुर ग्राम से मोबाइल वाणी संवाददाता निर्मल महतो, तोपचाँची प्रखंड से धयाल मोहली से साक्षात्कार लिया , जिसमें उन्होंने बताया की विकलांग पेंशन के लिए मुखिया को आवेदन दिया तो उन्होंने जानकारी दी की ये बीडीओ के द्वारा बनेगा। आवेदन दिया है,अब बैंक जा कर पता करना है खाते में राशि आ रही है या नहीं