झारखण्ड राज्य के जिला बोकारो से बालेसर महतो मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि इस ताप्ती गर्मी के दिनों में स्कूली बच्चों को धुप का शिकार बनना पड़ रहा है। आगे कह रहे है कि धुप इतना तेज़ पड़ रहा है कि कई स्कूली बच्चों को लूह लगने की जानकारी मिल रही है। क्षेत्र में दो अलग अलग स्कूल की दो लड़कियाँ आज धुप्प के कारण बेहोश हो गई फिर भी शिक्षा विभाग का ध्यान स्कूली बच्चोंपर नहीं पड़ रहा है।