झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो की बातचीत छपरी मल्हार टोला निवासी संतोष मलहार से हुई। संतोष कहते है कि टोला में बिजली,पानी , सड़क ,आवास,ज़मीन आदि समस्याओं से ग्रामीण जूझ रहे है। समस्या से निजात दिलवाने के लिए जन प्रतिनिधि ,मंत्री से बात किये पर कोई सुनवाई नहीं हुई। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।