झारखण्ड राज्य के बोकारो ज़िला के नावाडीह प्रखंड से निर्मल महतो की बातचीत नोमी देवी से हुई।नोमी देवी कहती है कि उनकी बेटी विकलांग है ,पाँच वर्ष हो गये है लेकिन विकलांग पेंशन नहीं मिलता है। उनका विकलांग सर्टिफिकेट भी नहीं बना है ,इसके लिए आवेदन दिए है लेकिन कोई कार्य नहीं कर देते है।